अमरीक गैंग पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह की सख्ती का असर।।
अन्य राज्यों में गैंग के सक्रिय सदस्यों पर लगातार कार्यवाही जारी।।
गैंग के सक्रिय सदस्य और धोखाधडी के मुख्य आरोपी अभियुक्त रणवीर सिंह का दून पुलिस ने किया आंबाला जेल में “वारण्ट बी” दाखिल।।
जल्द ही आरोपी को देहरादून लेकर आएगी राजपुर थाना पुलिस, अमरीक गैंग की खंगाली जायेगी कुंडली।।
दिल्ली पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में केन्द्रीय कारागार अंबाला में है बंद।।
गिरोह में शामिल अमजद,शरद,अदनान और साहिल को भेजा जा चुका है जेल।।
जल्द आरोपी रणवीर को वारंट बी पर लाकर अन्य सदस्यों के बारे में जुटाई जाएगी जानकारी।।
More Stories
उत्तराखंड में निकाय चुनावों की तारीखों का हुआ एलान
पूर्व में बेची जा चुकी भूमि पर विवाद करने पहुंची 2 महिलाओं सहित 4 पर मुकदमा
नए साल के जश्न को लेकर पुलिस और प्रशासन की खास तैयारियां