December 26, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

दिल्ली से देहरादून तक कोकीन सप्लाई का विदेशी पैडलर जॉन बाबा को दून पुलिस ने किया अरेस्ट

नशा मुक्त प्रदेश बनाने की मुहिम में जुटी मित्र पुलिस।।

प्रदेश भर में सक्रिय नशा तस्करों पर पुलिस का कसता शिकंजा।।

दून पुलिस ने कोकीन के साथ दबोचा विदेशी नशा तस्कर।।

44.50 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया तंजानिया देश का रहने वाला नागरिक।।

नशा तस्कर pascal john कोबरा गैंग का है सक्रिय सदस्य।।

पूर्व में भी दून पुलिस ने कोबरा गैंग के 6 सदस्यों को नशा तस्करी में भेज चुकी जेल।।

पकड़े गए 6 नशा तस्करों में भी दो विदेशी महिलाएं थी शामिल।।

दून पुलिस विदेशी नशा तस्करों की खंगाल रही आपराधिक कुंडली।।

टूरिस्ट वीजा पर भारत आए तंजानिया देश के अन्य नागरिकों की भी खंगाली जा रही भूमिका।।

SSP अजय सिंह के मुताबिक नशा तस्करी करने वाले कोबरा गैंग में अन्य विदेशियों की भी संभावना।।

शहर में आयोजित होने वाली बड़ी पार्टियों में डिमांड पर करते थे कोकीन की सप्लाई।।

पूरे देश भर के अलग अलग हिस्सों में सक्रिय है विदेशी नशा तस्कर।।