SSP नवनीत सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड एसटीएफ ने 5 करोड़ की साइबर इन्वेस्ट धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया।।
साईबर थाना कुमाऊँ रेंज में STF ने साईबर धोखाधडी के सरगना को साऊथ दिल्ली से किया अरेस्ट।।
सोशल मीडिया व्हाटसप पर लिंक भेजकर ऑनलाईन ट्रेडिंग / आईपीओ में निवेश में मुनाफे का लालच देकर करते हैं धोखाधड़ी।।
आरोपी ने Barclays Securities India Ltd का प्रतिनिधि बताकर की गयी लगभग 65 लाख रूपये की धोखाधडी।।
पीडित से ठगी गयी धनराशि को लाभ सहित फर्जी Barclays Mobile App में दिखायी जाती थी।।
आरोपी के यूको बैंक के खाते में पिछले 7 महीने में लगभग 2.34 करोड़ की धनराशि का हुआ लेनदेन।।
अलग अलग बैंक खातों में कुल संदिग्ध धोखाधड़ी की लगभग 5 करोड़ की रकम।।
पकड़े गए सरगना से अदद मोबाइल फोन, आधार कार्ड 01, पैन कार्ड 01 बरामद।।
शातिर साइबर ठग नए नए पैंतरे अपना कर जनता को बना रहे धोखाधड़ी का शिकार।।
सोशल प्लेटफॉर्म पर रिव्यु, लाइक कॉमेंट,इन्वेस्टमेंट और कई लुभावनी स्कीम से कर रहे सकैम।।
हजारों से शुरू कर लाखों करोड़ों तक की जा रही ऑनलाइन धोखाधड़ी।।
उत्तराखंड STF की लगातार कार्यवाही जारी गैर राज्यों से भी पकड़ ला रहे शातिर ठग।।
More Stories
नए साल और निकाय चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर दून पुलिस 25 लाख की इम्पोर्टेड शराब बरामद
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त रेस्क्यू कार्य जारी
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का शिकंजा