November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस की फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 3 अरेस्ट

फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ दून पुलिस की मुहीम जारी।।

ऑनलाइन इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के नाम पर देश-विदेश में ठगी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश।।

देहरादून पुलिस ने मिली गोपनीय सूचना पर फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही।।

राजपुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से कॉल सेन्टर संचालित कर रहे 03 मास्टरमाइंड को किया अरेस्ट।।

कॉल सेन्टर में कार्यरत 47 कर्मचारियो को नोटिस देकर की जा रही पूछताछ।।

फर्जीवाडा करने के लिए अपना अंग्रेजी नाम रखकर विदेशी नागरिकों से की जा रही थी ठगी।।

गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों द्वारा लगातार बदलते थे अपना आईपी एड्रेस।।

अपना नाम व आईपी बदलकर स्वंय को पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड का वरिष्ठ अधिकारी बताकर USA, कनाडा के नागरिको के साथ किया जा रहा था स्कैम।।

अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के नाम पर लोगो से उनके डेबिट/क्रेडिट/वीजा कार्ड की ली जाती थी डिटेल।।

जिसके बाद उनके सिस्टमों का एक्सेस लेकर करते थे धोखाधड़ी।।

मौके से पुलिस टीम को 03 मोबाइल फोन, 48 मॉनिटर, 42 माउस, 49 कीबोर्ड, 50 सीपीयू, 44 हेडफोन, 02 वाई-फाई राऊटर व अन्य उपकरण हुए बरामद।।

SP सिटी प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।