हत्या के मुकदमें में आजीवन की सजा काट रहा राजीव सैनी पेरोल पर बाहर आने के बाद हो गया था फरार।।
दून SOG की टीम ने पेरोल पर आने के बाद 2 साल से फरार हुए आरोपी को दिल्ली से किया अरेस्ट।।
2019 में रिंकू कुमार नाम के व्यक्ति की गोली मारकर कर दी थी हत्या।।
ऋषिकेश कोतवाली में हत्यारोपी राजीव सैनी के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा।।
हत्या कर आरोपी ने थाने में आकर किया था आत्मसमर्पण न्यायालय में भी कबूल किया अपराध।।
पुलिस के द्वारा हथियार बरामदगी,कबूलनामे अन्य साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने सुनाई थी आजीवन कारावास की सजा।।
आजीवन कारावास की सजा के बाद हाईकोर्ट से पेरोल पर 15 दिनों के लिए बाहर आया था आरोपी राजीव सैनी।।
पेरोल खत्म होने के बाद राजीव सैनी ने न्यायालय में नही किया था आत्मसमर्पण।।
पेरोल पर बाहर आते ही राजीव सैनी भाग गया था नेपला।।
कुछ महीने नेपाल में रहने के बाद नौकरी की तलाश में पहुंचा था दिल्ली।।
दून SOG के द्वारा पुराने रिकॉर्ड खंगालते हुए फरार कैदी तक पहुंची दिल्ली।।
2019 से हरिद्वार जेल में बंद था हत्यारोपी राजीव सैनी।।
SOG प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट,SI संदीप कुमार,कॉन्स्टेबल ललित कुमार, पंकज कुमार और विपिन कुमार रहे टीम में शामिल।।
फरार कैदी को पकड़ कर लाने वाली SOG टीम को SSP ने दिया 5 हजार का नकद पुरस्कार।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़