
राजपुर रोड पर हिट एंड रन का मामला।।
6 लोगों को टक्कर मार मौके से फरार हुई मर्सडीज़ कार पुलिस ने की बरामद।।
मौके पर 4 लोगों की हुई थी मौत 2 घायलों का अस्पताल में उपचार।।
सहस्त्रधारा रोड पर खाली प्लाट में खड़ी मिली कार।।
कार चलाने वालों के बारे में अभी तक नही मिली कोई जानकारी।।
हिट एंड रन के आरोपियों की पहचान के लिए रूट के सभी CCTV खंगाल रही देहरादून पुलिस।।
दिल्ली और चंडीगढ़ पहुंची दून पुलिस ने जुटाई कार की सभी जानकारी।।
आरोपियों ने दिल्ली से खरीदी थी ये मर्सडीज़ कार।।
जल्द पूरी घटना क्रम से दून पुलिस उठाएगी पर्दा।।
सलाखों के पीछे होंगे हिट एंड रन के आरोपी।।
देहरादून के राजपुर रोड पर कल रात तेज रफ्तार मर्सडीज़ टक्कर मार हो गई थी फरार।।
More Stories
महिला दारोगा ने अपने विभाग के ही सिपाही पर लगाए ब्लैकमेलिंग और बलात्कार का आरोप मुकदमा दर्ज
राजधानी में भीषण सड़क सड़क हादसा 4 की मौत कार चालक मौके से फरार,अधिकारी मौके पर
तमंचे के बल पर जनसेवा केंद्र संचालक से लाखों की लूट,बदमशों की तलाश में जुटी दून पुलिस