सुखवंत सिंह आत्महत्या मामलें में IG STF की अध्यक्षता में SIT का गठन
For an impartial investigation, 12 police personnel have been immediately transferred to Chamoli and Rudraprayag in the Garhwal range.

मृतक द्वारा जारी वीडियो और E-Mail में तथ्यों के विस्तृत परीक्षण के निर्देश…
ऊधमसिंहनगर के ग्राम पैगा, थाना आईटीआई निवासी सुखवन्त सिंह द्वारा दिनांक 10/11 जनवरी, 2026 की रात्रि काठगोदाम, हल्द्वानी में आत्महत्या किये करने के मामलें में पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रकरण से सम्बन्धित अभियोगों की गहन विवेचना के लिए पुलिस आईजी एसटीएफ नीलेश आनन्द भरणे की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया गया है। SIT में पुलिस अधीक्षक चम्पावत- अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर- सुश्री वन्दना वर्मा, निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट, जनपद चम्पावत एवं उपनिरीक्षक मनीष खत्री, चम्पावत को सम्मिलित किया गया है।
निष्पक्ष एवं पारदर्शी विवेचना के लिए निलम्बित 03 उपनिरीक्षक, 01 अपर उ.नि., 01 मुख्य आरक्षी, 07 आरक्षी कुल 12 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से गढ़वाल रेंज में चमोली एवं रुद्रप्रयाग स्थानान्तरित कर दिया गया है।
उक्त प्रकरण से सम्बन्धित सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो एवं मृतक द्वारा ई-मेल के माध्यम से की गयी शिकायत, जिसमें स्थानीय व्यक्तियों तथा जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस के अधिकारियों/कर्मियों के विरुद्ध आरोप लगाये गये हैं, उक्त आरोपों के तथ्यों का विस्तृत परीक्षण कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किए जाने के लिए भी निर्देशित दिए गए है।




