
साइबर ठगों के खिलाफ उत्तराखंड STF का ताबड़तोड़ एक्शन।।
98 लाख की साइबर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड मृदुल सुर कोलकत्ता से अरेस्ट।।
वित्तीय सलाहकार बता कर छोटे रिटर्न्स देकर बड़ा इन्वेस्ट कर हो जाते थे फरार।।
2020 से 2024 तक अलग अलग बैंक खातों में डलवाए 98 लाख रुपए।।
आरोपी के खिलाफ देश के अन्य राज्यों में भी साइबर अपराध की दर्ज है शिकायतें।।
पीड़ित के पैसा मांगने पर डेटिंग एप्प, चुनावी फंडिंग शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर झाड़ा पल्ला।।
साथ ही बार बार पैसा मांगने पर परिवार को नुक़्सान पहुंचाने की दी थी धमकी।।
फर्जीवाड़े के लिए आरोपी करता था इंटरनेशनल मोबाइल नंबरो का इस्तेमाल।।
बारीकी से की गई पड़ताल में पश्चिम बंगाल के मृदुल सुर का नाम आया सामने।।
STF की आम जनता से अपील कहा किसी भी प्रकार के लालच में न गवाए अपनी जमापूंजी




