
देहरादून…
बजरंग दल के कार्यकर्ता महानगर संयोजक अमन स्वेडिया के नेतृत्व मे बड़ी संख्या मे राजपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए। और वहां से इंदिरा मार्केट होते हुए लैंसडाउन चौक गौ हत्यारो , गो तस्करों का विरोध करते हुए पहुंचे…जहां पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के विरोध में सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा ने कहा कि जिस सनातनी गौ भक्त हिंदू समाज के मान बिंदुओं की रक्षा का पहला चरण गौ माता से प्रारंभ होता है उसी गौ माता को कटवाने की और तस्करी करवाने की जिम्मेदारी खानपुर विधायक उमेश कुमार ने ली है जो दुर्भाग्य से हिंदू है और कलनेमी के रूप में हिंदू होने के बाद भी हिंदू मान बिंदुओं को कुचल रहा है चुनौती दे रहा है और निरंतर गौ हत्यारों के पक्ष में खड़ा होता है।

पूर्व में पुलिस के द्वारा गौ हत्यारे पर की गई सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर में घायल हुए गौ हत्यारों के पक्ष मे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जिससे हिंदू समाज में विधायक के प्रति आक्रोश पनप रहा विगत 8 सितंबर को खानपुर बालावाली क्षेत्र में गौ मांस के साथ पकड़े गए वाहन और गौ हत्यारो द्वारा सात कुंटल से अधिक गौ मांस से भरे वाहन को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से वाहन को अपने लोगों द्वारा आग लगवा दिया गया व चालक को बचाने के लिए उमेश कुमार ने मुस्लिम जमात की भीड़ इकट्ठी कर आरोपी को मौके से भगा दिया गया। मौके पर उपस्थिति बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से बहस कर उनको अपमानित करने लगा जबकि मौके पर पुलिस प्रशासन के द्वारा गौ हत्यारे के प्रतिरोध व्यक्त करने वाली सनातनी भीड़ को समझने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा बुलाया गया था परंतु मौके पर उमेश कुमार ने गौ हत्यारे का बचाव किया और पुलिस प्रशासन से ही भीड़ पड़े। जिस मामलें में पुलिस के द्वारा गंभीर धाराओं में खानपुर विधायक उमेश कुमार पर मुकदमे दर्ज किए गए उसके बाद क्षेत्र में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगातार अपमानित किया गया उसके विरोध में बजरंग दल सड़कों पर उतरा और पूरे प्रदेश में खानपुर विधायक उमेश कुमार के पुतले जलाए और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि उक्त जिहादी मानसिकता से परिपक्व गौ हत्यारों का समर्थन करने वाले खानपुर विधायक उमेश कुमार के विरुद्ध संघर्ष की मुद्रा में लामबंदी करेंगे और घर-घर जाकर उक्त विधायक के कुकर्मों को लोगों को बताया जाएगा




