
चमोली के नंदा नगर से बड़ी खबर सामने आई है जहां आपदा में पिछले 15 घंटे से मलबे में दबी एक जिंदगी को कड़ी मशक्कत के बाद NDRF ने आखिरकार रेस्क्यू कर लिया है जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय कुंवर सिंह रात आई आपदा के दौरान मलबे में दब गए थे कुंवर सिंह का नाम भी लापता की सूची में था
लेकिन NDRF ने अपने उपकरणों की मदद से शाम को 6:30 बजे एक और जिंदगी को बचा लिया कुंवर सिंह की हालत नाजुक है कुंवर सिंह पिछले 15 घण्टों से जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा था जिन्हें अब तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है




