उत्तराखंडचमोली

आपदा प्रभावित नंदा नगर में NDRF,SDRF के द्वारा चलाया जा रहा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन

बीती रात नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरी, लगाफाली क्षेत्र में बादल फटने से भारी वर्षा और मलबा आने के कारण भीषण क्षति हुई। सूचना मिलते ही 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री सुदेश कुमार के निर्देशन में एक टीम को गौचर से रवाना किया गया। टीम निरीक्षक राजवर्धन सिंह के नेतृत्व में 0935 बजे घटनास्थल कुन्तरी गाँव पहुँची और 0940 बजे से राहत एवं बचाव अभियान प्रारंभ किया।

प्रारंभिक आकलन में पाया गया कि 03 मकान और 10 पशुशालाएँ पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं तथा 06 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। टीम द्वारा आधुनिक उपकरणों और हैंड टूल्स की मदद से ध्वस्त मकानों में लगातार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एनडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभी तक 01 घायल महिला को स्ट्रेचर की मदद से सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया एवं 01 मृतक (नाम नरेंद्र सिंह, आयु 38 वर्ष) को मलबे से बरामद किया साथ ही 01 पशु को भी सुरक्षित निकाला गया।

वर्तमान में एनडीआरएफ की टीम आधुनिक उपकरणों के साथ शेष 05 लापता व्यक्तियों की खोज में तत्परता से जुटी हुई है तथा स्थानीय प्रशासन एवं अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

इसके अतिरिक्त, कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ने अवगत कराया कि 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ की 13 अन्य टीमें वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न संवेदनशील स्थानों एवं चारधाम यात्रा मार्गो पर स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं की किसी भी मानवीय एवं प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा हेतु मुस्तैदी से तैनात हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button