देहरादून
दून के इस ASI ने दिया मित्रता सेवा सुरक्षा का परिचय

देहरादून।।
दून के ASI डालेंद्र चौधरी ने दिया मित्रता सेवा सुरक्षा का परिचय।।
सड़क पर पडे मिले पर्स को ईमानदारी से लौटा कर बढ़ाया मित्र पुलिस का मान।।
पर्स मालिक को फोन कर बुलाया पुलिस चौकी लौटाया पर्स।।
ASI डालेंद्र को मोथरोवाला चौक पर पडा मिला था पर्स।।
पर्स में मौजूद 4500 रुपये नकद और अन्य दस्तावेज किए वापस।।
केदारपुरम निवासी गौरव ममगई ने जताया दून पुलिस का आभार।।




