
देहरादून…
मेवात के नूह में हुई हिंसक घटना के विरोध में बजरंग दल की आक्रोश रैली।।
सैकडों की तादाद में डीएम कार्यालय पहुंचे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता।।
डीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे बजरंग दल में रोष।।
ज्ञापन लेने के लिए DM के खुद न आने पर गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ता।।
तो वही ज्ञापन लेने पहुंचे ADM से बजरंग दल के पदाधिकारियों की झड़प।।

ADM का गैर जिम्मेदाराना बयान कहा यहाँ नही जहाँ हो रही पत्थरबाजी वहाँ जाकर करो प्रदर्शन।।
ADM के बयान पर आग बबूला हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता।।
जिलाधिकारी से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगाया जाम।।
बजरंग दल के द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ की गई नारेबाजी के बाद ज्ञापन लेने पहुंचे डीएम।।




