देहरादून।।
विदेशी करेंसी बदल कर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह अरेस्ट।।
भारतीय करेंसी में बदलते थे साऊदी अरब की करेंसी रियाल।।
आधी से भी कम कीमत पर भारतीय करेंसी में बेचते थे रियाल।।
गिरोह दिल्ली में 10 और मुम्बई में 15 घटनाओं को दे चुके अंजाम।।
आरोपियों के पास से 1 लाख 8 हजार रुपए की नकदी भी बरामद।।
साथ ही 5 नोट विदेशी करेंसी और 14 फोन भी बरामद।।
महिला सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
पकड़े गए आरोपी पश्चिम बंगाल के है रहने वाले।।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पटेलनगर पुलिस।।
DIG जनमेजय खडूडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
खबर विस्तृत में।।।
ज्यादा लालच बुरी बला है ये तो आपने सुना ही होगा लेकिन सब जानते हुए भी लालच करना चालाकी नही बेफकूफ़ी है जी हाँ ऐसा ही मामला राजधानी देहरादून में सामने आया है जहाँ विदेशी करेंसी बदल कर ठगी की घटना को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गिरोह की महिला सहित 2 आरोपियों को दून पुलिस ने अरेस्ट किया है…आरोपी रीपा और जब्बार बेहद शातिर है जो सऊदी अरब की करेंसी रियाल को भारतीय नोट में बदलने का लालच देकर ठगी की घटना को को अंजाम देते थे.. सक्रिय गिरोह के सदसयो से कॉन्टेक्ट में रहने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते थे,देहरादून के कई थानों में इस गिरोह के ख़िलाफ़ मुकदमे भी दर्ज है पुलिस ने आरोपियो के पास से एक लाख 8 हज़ार रुपये,42 सिम कार्ड सहित कई इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बरामद किये है….देहरादून एसएसपी जनमेजय खंडूडी का कहना है कि अन्य राज्यो में भी गिरोह इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है वही आरोपियो की आपराधिक जानकारी को खंगाला जा रहा है गिरोह के अन्य सदस्यों की देहरादून पुलिस जल्द अरेस्टिंग कर सकती है
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब