देहरादून….
रक्तदान महादान जी हाँ.. रक्तदान करना महादान इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इस दान से ही आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकते है.. ऐसे ही एक महादानी है IIPC के फाउंडर प्रेजिडेंट डॉक्टर मुकुल, जो अपने अब तक के जीवन में 90 बार रक्तदान कर चुके है या ये कहना भी गलत नही होगा कि 90 लोगों की जान बचाने के लिए निश्वार्थ प्रयास कर चुके है. इसीलिए आज डॉक्टर मुकुल कई युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन चुके है.जो युवा इनसे प्रेरित होकर समाज के लिए अपना कुछ न कुछ योगदान दे रहे है. डॉक्टर मुकुल न केवल सामाजिक तौर पर बल्कि नशे की गर्द में जा रही युवा पीढी को बचाने के क्षेत्र में भी सालों से पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी अहम भूमिका भी निभा रहे है
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब