January 13, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

तो क्या CBI को सौंपी जा सकती है अधिवक्ता राजेश सूरी हत्या मामले की जांच

अधिवक्ता राजेश सूरी हत्याकांड मामला।।

उच्च न्यायालय की स्पेशल बैंच ने की मामले में सुनवाई।।

SIT से मांगी जांच रिपोर्ट,अगर जांच से HC नही हुआ संतुष्ट तो CBI करेगी जांच।।

मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी के भाई राज सूरी ने की पैरवी।।

सबूत न मिलने पर हत्या मामले में दो बार पुलिस लगा चुकी है फाइनल रिपोर्ट।।

पुलिस की रिपोर्ट से असंतुष्ट है मृतक अधिवक्ता के परिजन।।

इसीलिए पूरे हत्याकांड के मामले की सीबीआई से करवाना चाहते है जांच।।

उच्च न्यायालय की गठित स्पेशल बैंच ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की सुनवाई।।