उत्तराखंड के कई इलाकों में धधक रहे जंगल।।
जंगलों की आग से जंगली जानवरों पर मंडराया जान का खतरा।।
तो लाखों की वनसंपदा भी जलकर हो रही खाक।।
सीएम धामी खुद कर रहे जंगलों की आग को लेकर मोनेटरिंग।।
वन विभाग के साथ ही आग पर काबू पाने के लिए संबन्धित विभागों को निर्देश।।
राज्य सरकार सेना के MI 17 हेलीकॉप्टर की मदद से जंगलों की आग पर काबू करने में जुटी।।
नैनीताल भीमताल झील से पानी भर कर जंगलों पर किया जा रहा छिड़काव।।
हेलीकॉप्टर के साथ ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी धरातल पर कर रहे आग पर काबू पाने का प्रयास।।
आज फिर हल्द्वानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुलाई अधिकारियों की बैठक।।




