देहरादून
जंगल में मिला जला हुआ शव,हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

देहरादून
रायपुर के जंगलों में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में शव।।
शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस।।
अज्ञात शव को कब्जे में ले भरवाया गया पंचनामा।।
पुलिस के मुताबिक जंगल की आग में जला हुआ है शव।।
अज्ञात शव की पहचान के लिए पुलिस कर रही प्रयास।।
रायपुर थाना क्षेत्र का है मामला।।




