देहरादून

जाम के झाम से चाहते है निजात तो DGP की इस अपील पर जरूर करें गौर

देहरादून

यातायात व्यवस्था को और बेहतर सुविधाजनक बनाने की कवायत जारी।।

ट्रैफिक जाम से निपटने के साथ ही सड़कों के आसपास वाहनों की पार्किंग के लिए 16 स्थल चिन्हित।।

ऋषिकेश,मसूरी पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अलग से टीआई,और टीएसआई की होगी तैनाती।।

जाम की वजह बनने वाले बोटल नेक किए गए चिंहित,MDDA, PWD से समन्वय कर होगा निस्तारण।।

DGP अशोक कुमार ने दूनवासियों से भी की सहयोग की अपील।।

चार पहिया वाहनों का कम से कम करें इस्तेमाल।।DGP

दफ्तर और स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिए भी शेयरिंग करें वाहन।।DGP

ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी स्कूल प्रशासन से भी की जाएगी वार्ता।।

दोपहर के समय शहर भर में स्थित स्कूलों के बाहर लगता है लंबा जाम।।

जिसके चलते आम जनता को भी झेलनी पड़ती है खासा परेशानी।।

SSP देहरादून कार्यालय में DGP अशोक कुमार ने ली बैठक।।

बैठक में DIG गढ़वाल,DIG ट्रैफिक,SSP देहरादून सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button