देहरादून
गैंगेस्टर के खिलाफ उत्तराखंड STF ने की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही।।
गैंगेस्टर यशपाल तोमर की चल अचल संपत्ति को करवाया जा रहा कुर्क।।
एक सौ त्रिपन करोड़ उनतीस लाख की चल अचल संपत्ति करवाई गई कुर्क।।
समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 का किया गया प्रयोग।।
हरिद्वार,दादरी,बड़ौत, लोनी और पूर्वी दिल्ली के तहसीलदार को किया नियुक्त।।
कुर्क वाहनों और आदेशो की तामीली के लिए STF की कई टीमें उत्तरप्रदेश और दिल्ली के लिए रवाना।।
गैंग के अन्य सदस्य भी उत्तराखंड एसटीएफ के रडार पर जल्द कसा जाएगा शिकंजा।।
More Stories
नव वर्ष की सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स का मनोबल बढ़ाने देर रात पहुंचे SSP
दून अस्पताल में एक सप्ताह और मुफ्त होंगे आंखों के ऑपरेशन,शिविर समापन पर प्राचार्य ने की घोषणा
नए साल के जश्न में तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे कप्तान