उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
CM के आदेशों के बाद उधमसिंहनगर SSP ने भी जिले के अधिकारियों को जारी किए जन सुनवाई-निस्तारण के निर्देश

उत्तराखंड
सूबे के सभी अधिकारियों को सीएम पुष्कर धामी के सीधे आदेशे।
जन शिकायतों को सुनने और त्वरित निस्तारण के धामी ने दिए आदेश।।
सुबह 10 से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से अधिकारियों को करनी होगी जन सुनवाई।।
सभी अधिकारी अपने कार्यालय में रहे मौजूद,अगर किसी कारण न हों तो लिंक अधिकारी करेंगे सुनवाई।।
साथ ही आदेशों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही।।
CM के आदेशों के पालन को एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने भी जिले भर में जारी किए दिशा निर्देश।।
अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों और थाना कोतवाली प्रभारियों को किया गया निर्देशित।।
आने वाले फरियादियों की समस्या को सुन क्विक रिलीफ के SSP ने दिए निर्देश।।
अगर किसी के द्वारा भी बरती गई लापरवाही तो होगी कार्यवाही…एसएसपी UDN




