देहरादून
साइबर ठगों के खिलाफ STF की ताबड़तोड़ कार्यवाही,एक साल में 6 फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटरों का किया खुलासा

देहरादून।।
STF ने किया शातिर अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा।।
देर रात तक पटेलनगर इलाके में चली छापेमारी की कार्यवाही में मास्टरमाइंड सहित 2 अरेस्ट।।
ऑनलाइन एन्टी वायरस बेचने नक नाम पर करते थे साइबर अंतरराष्ट्रीय लेवल पर ठगी।।
मौके से 8 लैपटॉप,एलेक्ट्रोनिक गैजेट्स हाईटेक टूल्स और सॉफ्टवेयर का करते थे इस्तेमाल।।
गूगल कंपनी की सिक्योरिटी बाईपास करने के लिए डार्क वेब सॉफ्टवेयर का करते थे इस्तेमाल।।
प्रतिमाह विदेशी नागरिकों से दस से 15 लाख की करते थे धोखाधड़ी।।
STF ने मास्टरमाइंड से बरामद की BMW, लैंड क्रूज़र सहित लग्जरी 4 गाड़िया।।
किराए के फ्लैट में चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर ।।
पटेलनगर के प्रीति एन्क्लेव में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर।।




