
SSP अजय सिंह ने सभी पुलिस अधीक्षकों,क्षेत्राधिकारियों और ट्रैफिक के अधिकारियों के साथ की बैठक।।
सिटी और देहात के इलाकों में रात्रि में बढ़ाए गए नाका पॉइंट्स।।
कुछ पॉइंट्स पर पीएसी के साथ होगी बैरियर पर मॉनिटरिंग।।
सभी अधिकारी,थाना प्रभारी रात में 11 से 2 के बीच अपने क्षेत्र में एक बार लेंगे राउंड।।
ट्रैफिक पुलिस भी चेकिंग बैरियर पर अल्कोमीटर के साथ ड्रंक ड्राइविंग पर करेगी कार्यवाही।।
अंतरराज्य बैरियर पर सशस्त्र कर्मचारियों को किया जाएगा नियुक्त।।



