January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

संदिग्ध परिस्थितियों में ITBP के जवान की मौत,पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार,एक सप्ताह में ये दूसरी मौत

देहरादून।।
संदिग्ध परिस्थितियों में ITBP के जवान की मौत।।

चौथी बिल्डिंग से गिरने की जताई जा रही आशंका।।

ASI धनपाल ने सुबह नीचे पड़ा देखा था कॉन्स्टेबल का शव।।

ITBP द्वारा कॉन्स्टेबल को ले जाया गया था अस्पताल।।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही कॉन्स्टेबल जितेंद्र की हो चुकी थी मौत।।

एक सप्ताह के भीतर ITBP में दूसरे जवान की मौत।।

बुलंद शहर का रहने वाला था मृतक कॉन्स्टेबल जितेंद्र।।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कि जाएगी अग्रिम कार्यवाही।।

बसंतविहार थाना क्षेत्र के ITBP परिसर की घटना।।