देहरादून
सरखेत में चल रहे रेस्क्यू कार्यो पर डीएम पल पल की ले रही अपडेट, हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश

देहरादून
SDRF ने सरखेत में चल रहे रेस्क्यू में तीन शव किए बरामद।।
DM के आदेशों पर तीनों बरामद शवों का मौके पर किया गया पोस्टमार्टम।।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किए गए शव।।
मृतक राजेन्द्र,सुरेंद्र और विशाल टिहरी गढ़वाल निवासी के शव बरामद।।
वही SDRF द्वारा अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।।
रिलीफ कैम्प में रहने वाले परिवारों तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए डीएम के निर्देश।।
राशन दवाएं आदि के बारे में खुद जिलाधिकारी सोनिका ले रही अपडेट।।




