कैबिनेट मंत्री पर जानलेवा हमले की शाजिस को पुलिस ने किया नाकाम,दबोचे सुपारी किलर

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री पर था जानलेवा हमले का प्लान।।
पिछले कई दिनों से मंत्री सौरव बहुगुणा के कार्यक्रमों की हो रही थी रैकी।।
सही समय पर पुलिस ने शाजिसकर्ता सहित 4 को किया अरेस्ट।।
मंत्री सौरव बहुगुणा की हत्या के लिए बदमाशों को दी गई थी सुपारी।।
खनन माफिया हीरा सिंह ने रची थी मंत्री की हत्या की शाजिस।।
UDN पुलिस ने बिना समय गवाए सभी बदमाशों को किया ट्रेस।।
पूछताछ में हीरा सिंह ने बताया कि वो लेना चाहता था बदला।।
पूर्व में सरकारी जमीन से गेहूं चोरी के आरोप में गया था जेल।।
जेल जाने के पीछे मंत्री सौरव बहुगुणा को मानता था जिम्मेदार।।
जेल में सजा काटने के दौरान सतनाम उर्फ सत्ता से हुई थी मुलाकात।।
सतनाम ने ही हीरा सिंह को जेल से बाहर आकर हरभजन और अजीज से मिलने को कहा था।।
आरोपी हीरा सिंह ने एडवांस के तौर पर अजीज को दिए थे 5 लाख 70 हजार।।
बाकी की रकम वारदात को घटना को अंजाम देने के बाद पहुंचाने का किया था वायदा।।
लेकिन उससे पहले ही उधमसिंहनगर पुलिस ने चारों बदमाशों को धर दबोचा।।
आरोपी अजीज से पुलिस ने बरामद किए 2 लाख 70 हजार,हीरा सिंह से भी 8600 रुपए और कार बरामद।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें से उठाया पर्दा।।




