देहरादून
डोईवाला डकैती में दून पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता

देहरादून
डोईवाला डकैती मामलें में दून पुलिस को मिली फिर कामयाबी।।
पुलिस ने PCR पर तहसीम को लेकर डकैती की ज्वेलरी शामली से की बरामद।।
वही डकैती में शामिल रियाज को भी नेपाली फार्म से किया अरेस्ट।।
आरोपी रियाज के पास 3 लाख 50 हजार 700 रुपए हुए बरामद।।
अब दून पुलिस को नावेद वसीम,मेहरबान,जाकिर सहित 4 बदमाशों की तलाश ।।
SSP और SP देहात कमलेश उपाध्याय के मार्ग दर्शन में डोईवाला पुलिस कर रही वर्क आउट।।
SSP देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने सभी फरार बदमाशों पर 25-25 हजार का ईनाम किया घोषित।।




