देहरादून
मादक पदार्थ ही नही प्रतिबंधित दवाओं की भी हो रही तस्करी,यहाँ पुलिस ने बरामद की हजारों

देहरादून
नशे के खिलाफ दून पुलिस की कार्यवाही।।
मादक पदार्थ ही नही बल्कि प्रतिबंधित दवाओं की भी हो रही तस्करी।।
शहर के कई मेडीकल स्टोर पर बेची जा रही प्रतिबंधित दवाएं।।
युवा वर्ग नशे के लिए कर रहे प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल।।
स्कूल कॉलेज के छात्रों को कई दुकानदार कर रहे इन्हीं दवाओं की सप्लाई।।
बसंतविहार पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान पकड़ा आरोपी दिलीप मिश्रा।।
सीओ सिटी नरेंद्र पंत की मौजूदगी में की गई नशा तस्कर की चैकिंग कर बरामदगी।।
आरोपी के पास से NRX Dicyclominc, Hydrochloride Tramadol-Acetaminophen spasprox ki 15840 के कैप्सूल बरामद।।
आरोपी दिलीप मिश्रा के खिलाफ बसंतविहार थाने में NDPS की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।।




