ऊधमसिंह नगर
ATM पर पैसा निकालने जाते वख्त आप भी रहें सावधान,यहाँ पकड़ा गया अंतर्राज्यीय गिरोह।।

अंतर्राज्यीय ATM ठगी गैंग का पुलिस ने किया खुलासा।।
काशीपुर में कई लोगों को बना चुके थे ठगी का शिकार।।
ATM बूथ पर पहुंच गिरोह शाजिस के तहत लोगों की मदद के नाम पर बनाते थे शिकार।।
मसीन में फेवीक्विक की मदद से चिपका देते थे ATM कार्ड और पासवर्ड जान लागते थे चपत।।
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से लग्जरी कार,10 ATM कार्ड,ICICI बैंक की स्वैप मसीन, PAYTM मसीन और नकदी बरामद।।
उधमसिंहनगर सहित यूपी में भी कई वारदातों को दे चुका है गिरोह अंजाम।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने की आम जनता से सावधानी बरतने की अपील।।
शातिर गिरोह पकड़ने में काशीपुर के तीन सिपाहियों की रही अहम भूमिका।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने तीनों सिपाहियों को दस हजार ईनाम देने की घोषणा कर किया सम्मानित।।




