सम्मोहित कर लूट करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा 2 अरेस्ट

सम्मोहित कर लूट पाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा।।
खास तौर से बुजुर्ग महिला पुरषों को ही शातिर बनाते थे अपना शिकार।।
पुलिस की वर्दी पहन कर भी लोगों को बनाते थे ठगी का शिकार।।
राह चलते बुजुर्गों की मदद के नाम पर झांसे में ले करते थे सम्मोहित।।
सम्मोहित कर हाँथ गले में पहने जेवरात ले हो जाते थे चंपत।।
उधमसिंहनगर में बीती 10 तारीख को भी 70 वर्षीय महिला को बनाया था शिकार।।
लिफ्ट देने के बहाने से सुनसान जगह पर रुक अपने झांसे में ले कि लूट।।
पीड़ित महिला की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस।।
घटनास्थल के आसपास लगे CCTV खंगालने पर पुलिस को मिला अहम सुराग।।
दिनेशपुर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध दिखने वालों को लिया हिरासत।।
पूछताछ में दोंनो आरोपियों ने खोला राज न केवल महिला बल्कि 52 वर्षीय बुजुर्ग के साथ लूट की घटना की कबूल।।
पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी धर्मेंद्र और विनोद के खिलाफ उधमसिंहनगर, नैनीताल,देहरादून और यूपी में भी दर्ज है कई मुकदमे।।
शातिर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने दिया 5 हजार का ईनाम।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।




