देहरादून
विपिन रावत की मौत मामलें में पुलिस ने दंपति को किया अरेस्ट

देहरादून
विपिन रावत मौत मामलें के आरोपी पति पत्नी अरेस्ट।।
कोतवाली पुलिस ने मोहिनी रोड स्थित घर से विनीत अरोड़ा और पृथिव्या अरेस्ट।।
घटना में इस्तेमाल बेसबॉल का डंडा भी पुलिस ने किया बरामद।।
घटना वाले दिन के CCTV वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही आगे की जांच।।
घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों से भी पुलिस कर रही पूछताछ।।
आरोपी दंपति के साथ मौजूद अन्य दो की क्या रही घटना में भूमिका की भी जुटाई जा रही जानकारी।।
25 नवंबर की रात कोतवाली क्षेत्र के बिल्डिंग इलाके में मामूली बात पर हुआ था विवाद।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।।




