देहरादून
सरकारी नंबर न उठाने वाले दारोगा,थानेदार हो जाए सावधान

सरकारी फोन न उठाने वाले दारोगा और थाना प्रभारी हो जाए सावधान।।
DIG गढ़वाल के एस नगन्याल ने चौकी थाना प्रभारियों को दी हिदायत।।
अगर सरकारी नंबर पर आने वाले फोन कॉल्स का नही दिया जवाब तो कार्यवाही को रहे तैयार।।
पूर्व में DGP अशोक कुमार भी कई बार दे चुके थानेदारों को हिदायत।।
बावजूद इसके नही हो पा रहा आदेशों का पालन,सरकारी फोन न उठाने वाले नही आ रहे बाज।।
DIG ने कहा अगर मुझे मिली शिकायत तो निश्चित तौर पर लिया जाएगा एक्शन।।




