ऊधमसिंह नगर
वन्य जीव तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

वन्य जीव तस्करों के खिलाफ ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
लग्जरी गाड़ी में कछुए की तस्करी करते 2 तस्कर अरेस्ट,1 फरार।।
पुलिस से बचने के लिए XUV जैसी लग्जरी गाड़ियों का करते थे इस्तेमाल।।
6 बोरियों में भर कर लाए गए थे 300 कछुए।।
दिनेशपुर पुलिस ने बरामद 293 जिंदा प्रतिबंध कछुओं का वजन 254 किलों।।
पकड़े गए वन्य जीव तस्करों में मिथुन मण्डल और प्रशनजीत मण्डल जबकि राजू मजूमदार फरार।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
यूपी के एटा मैनपुरी से लाते थे कछुए हजार रुपए प्रति किलो करते थे बिक्री।।




