हरिद्वार पुलिस ने फिर किया फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ 4 अरेस्ट

हरिद्वार पुलिस का एक और धमका,फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़।।
उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में सक्रिय था सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दे पैसा ठगने वाला गिरोह।।
बेरोजगार युवाओं के साथ सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर कर रहे थे फर्जीवाड़ा।।
जिला जज,आयकर,स्वास्थ्य सहित कई विभागों में भर्ती करवाने का चल रहा था फर्जी खेल।।
शातिरों ने डीएम हरिद्वार के नाम से भी बनाई हुई थी फर्जी ईमेल आईडी अभ्यर्थियों को भेजते थे नियुक्ति पत्र।।
सरकारी नौकरी के लिए जॉइनिंग से पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर कई दिनों तक दिलाई गई थी फर्जी ट्रेनिंग।।
लखनऊ के नामी होटलों में करवाया जाता था युवाओं का साक्षात्कार।।
पूरे फ़िल्मी अंदाज में चल रहा था फर्जी जॉइनिंग लेटर बांटने का गोरखधंधा।।
हरिद्वार के रुड़की,लक्सर गंगनहर ज्वालापुर में दर्ज थे 8 अलग अलग मुकदमे।।
हरिद्वार पुलिस ने मामलें में quick एक्शन लेते हुए उठाया पूरे फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह से पर्दा।।
गिरोह के 4 सदस्य कादिर,दिनेश डोगरा,खुर्शीद और सौरभ नाम के आरोपी अरेस्ट।।
फर्जी नियुक्ति पत्र बांट कई बेरोजगार युवाओं से ठग चुके है कई लाखों रुपए।।
आरोपियों के पास फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र,बेरोजगरों के दस्तावेज,एक दर्ज से ज्यादा चैक बुक,पासबुक,60 हजार,6 फोन,प्रिंटर बरामद।।
जबकि गिरोह के फरार अन्य सदस्य विजय,हर्ष,रिजवान और सारिका की हरिद्वार पुलिस को तलाश।।
हरिद्वार लक्सर के जैतपुर से संचालित हो रहा था फर्जी भर्ती सेंटर।।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का दावा जल्द सलाखों के पीछे होंगे गिरोह के फरार सदस्य।।




