
उत्तराखंड STF की नकल माफियाओं पर शिकंजा 2 अरेस्ट।।
आगामी वन आरक्षी परीक्षा में नकल करवाने का था प्लान।।
तकरीबन 15 अभ्यर्थियों से नकल करवाने की एवज में ली जा चुकी थी रकम।।
कल रविवार को होने वाली वन आरक्षी परीक्षा में नकल करवाने की थी तैयारी।।
STF को मिली गोपनीय सूचना पर परीक्षा से पहले ही धरदबोचे नकल माफिया।।
गुरुकुल नारसन में स्थित एम एस कोचिंग सेंटर पर STF की छापेमारी संचालक मुकेश सैनी और सहायक प्रोफेसर रचित पुंडीर अरेस्ट।।
कोचिंग सेंटर संचालक पेपर लीक मामलें में पहले भी जा चुका है जेल।।
वही वन आरक्षी परीक्षा में भी ब्लूटूथ डिवाइस के मदद से करवाने वाले थे नकल।।
सहायक प्रोफेसर रचित पुंडीर द्वारा वन आरक्षी परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर लगवाई गई थी ड्यूटी।।
परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र की फ़ोटो मुकेश सैनी को पहुंचाने की थी शाजिस।।
नकल के लिए मुकेश सैनी और रचित पुंडीर के संर्पक में आए 15 में से 3 अभ्यर्थियों से पूछताछ।।
दोनो नकल माफियाओं के खिलाफ मंगलौर थानें में दर्ज करवाया गया मुकदमा।।




