
संगठित अपराधियों पर उत्तराखंड पुलिस का कसता जा रहा शिकंजा।।
प्रदेश के ऊधमसिंहनगर जिले में अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ा प्रहार।।
थाना कुंडा,पुलभट्टा,नानकमत्ता,पंतनगर,बाजपुर और रुद्रपुर में 16 अपराधियों पर गैंगेस्टर 7 मुकदमे दर्ज।।
सभी अपराधियों की जब्त की गई चल अचल संपत्ति।।
बैंकों में जमा 27 लाख 13 हजार रुपए,23350 वर्ग मीटर भूमि,6 मकान,30 मोटरसाइकल,13 ट्रेक्टर,10 टिप्पर,3 ट्रॉला,2 डंपर,10 कारे,2 जेसीबी,2 पिकअप और 1 ट्रक।।
तमाम संपति के जबतिकरण के लिए जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट।।
अब तक कि गई जब्त संपति की अनुमानित कीमत 13 करोड़ 27 लाख 49 हजार 773 रुपए ।।।
उत्तराखंड पुलिस की लगातार चल रही जब्ती करण की कार्यवाही से अपराधियों की टुटी कमर।।
ताबड़तोड़ कार्यवाही से संगठित गिरोह बना कर अपराध कर संपति अर्जित करने वाले अपराधियों में बढ़ा कानून का खौफ।।
More Stories
राजधानी देहरादून में फिर दिखा रफ्तार का कहर,स्कूल से घर लौट रहे 9 बच्चे आए चपेट में
पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में भी रेड अलर्ट,बार्डर पर भी बढ़ाई सुरक्षा.. DGP दीपम सेठ
बंजारावाला गोली कांड मामलें में मुख्य आरोपी और नाबालिक सहयोगी ने किया सरेंडर