
बंद घरों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम।।
बंद घर को देख ताला तोड़ घर मे हुआ था दाखिल।।
दून पुलिस ने शातिर चोर को किया अरेस्ट।।
18 वर्षीय आरोपी शोएब खान से चोरी हुई लाखों की ज्वैलरी भी हुई बरामद।।
घटनानस्थल का निरीक्षण कर चौकी प्रभारी सतबीर भंडारी ने चोर की तलाश में खंगाले तमाम CCTV।।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के जोग्गीवाला इलाके में बंद घर को बनाया था निशाना।।




