हरिद्वार
महज कुछ ही घण्टों में पुलिस ने अमरदीप हत्याकांड के आरोपियों को किया अरेस्ट

महज चंद घण्टों में हरिद्वार पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा।।
हत्याकांड में शामिल बाप और दोंनो आरोपी बेटे भी अरेस्ट।।
पुलिस ने मौके से 1 तमंचा और 4 खोखा कारतूस किए थे बरामद।।
हत्यारोपी बाप बेटों से भी 1 तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद।।
राज मलिक, मानू मलिक और हर्षदीप मलिक अरेस्ट भेजा जेल।।
आपसी विवाद के चलते की थी अमरदीप की हत्या।।
SSP अजय सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता।।




