देहरादून
सड़क किनारे पड़ा मिला घायल गुलदार,राह चलती महिला ने की बेजुबान की मदद

देहरादून के पौंधा रोड पर गंभीर घायल स्थिति में मिला गुलदार का बच्चा।।
राहगीर महिला ने घायल गुलदार की मदद कर अपनी गाड़ी में लेकर पहुंची प्रेमनगर।।
स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को दी गई घायल गुलदार के बारे में सूचना।।
मौके पर पहुंचे वन अधिकारी घायल गुलदार को लेकर पहुचे मालसी।।
जानकारी के मुताबिक जंगल से निकल सड़क पार करते वख्त गाड़ी की चपेट में आने से हुआ हादसा।।
सड़क किनारे घायल हालत में गुलदार को पड़ा देख महिला ने बेजुबान की मदद को बढ़ाया हाँथ।।
अपनी कार में लेकर पहुँची प्रेमनगर, वन अधिकारी को दी सूचना।।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मालसी ले जाते वक्त रास्ते में गुलदार ने तोड़ा दम।।




