
अवैध खनन को लेकर DIG संख्त 8 पुलिस कर्मियों पर गिराई गाज।।
देर रात सभी थाना कोतवालों के साथ की थी वीडियो कॉन्फ्रेंस।।
अवैध खनन और पुलिस की मुस्तैदी को लेकर दी हिदायत।।
एसएसपी को मिल रही थी अवैध खनन रुकवाने की कार्यवाही में लापरवाही बरतने की शिकायत।।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने कुल 8 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर।।
देर रात ही सभी को पुलिस लाइन में आमद करवाने के दिए सख्त आदेश।।
बीते दिनों हुई दर्दनाक घटना के बाद प्रदेश भर में बढ़ाई गई थी सख्ती।।
सीएम धामी ने भी अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के दिए थे निर्देश।।
पुलिस मुख्यालय से भी जारी किए गए थे निर्देश,बावजूद कई स्थानों से मिल रही थी शिकायत।।




