बंद मकानों की रेकी कर वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर पत्नी सहित अरेस्ट

बंद मकानों को निशाना बनाने वाला शातिर चोर अरेस्ट।।
कैंट पुलिस ने आरोपी प्रदीप कोहली और उसकी पत्नी पूनम कोहली को किया अरेस्ट।।
चोरी हुए 16 लाख 25 हजार के माल में से 13.50 लाख की हुई रिकवरी।।
आरोपी प्रदीप कोहली के खिलाफ देहरादून सहित मुजफ्फरनगर,शामली में भी दर्ज है मुकदमें।।
13 अप्रैल को होनी है पकड़े गए चोर की बेटी की शादी।।
चोरी की गई ज्वैलरी को बेटी के दहेज के लिए किया जाना था इस्तेमाल।।
शातिर चोर प्रदीप कोहली से चोरी किए गए 27 हजार की नकदी भी बरामद।।
तमाम CCTV खांगालने के बाद पुलिस को मिला सुराग।।
मुजफ्फरनगर के कच्ची सड़क मार्ग से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
खासबात अकेले रेकी कर देता था बंद मकानों में वारदात को अंजाम।।
पुलिस के मुताबिक 2009 में पकड़े गए आरोपी के भाई धर्मवीर का देहरादून में हो चुका एनकाउंटर।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।
चोरी का खुलासा करने वाली कैंट पुलिस टीम को SSP ने दिया 15 हजार का ईनाम।।




