देहरादून
हत्यारोपी प्रेमी प्रेमिका को आजीवन कारावास,लगाया 35 हजार का जुर्माना
देहरादून।।
पति की हत्या आरोपी पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास।।
न्यायालय ने आरोपियों पर लगाया 35 हजार का आर्थिक जुर्माना।।
302,201 और 120 बी की धाराओं में न्यायालय ने सुनाई सजा।।
पत्नी स्नेहलता ने प्रेमी अमित पारले के साथ मिलकर की थी पति की हत्या।।
2018 में रिंग रोड पर कार में मिला था किशोर चौहान का शव।।
रायपुर थाना क्षेत्र में 2018 का है मामला।।




