
हरिद्वार पुलिस की गैस माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।।
सभी मानकों को ताक पर रख चल रहा था गैस की कालाबाजारी का खेल।।
गैस टैंकर से चोरी करते थे घरेलू सिलेंडर में गैस की चोरी।।
चोरी कर ऊंचे दामों में बेच करते थे मोटी कमाई।।
टैंकर से गैस चोरी करते वख्त हमेशा बना रहता था हादसे का खतरा।।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सढौली के पास स्थित डीलक्स ढाबे पर गैस टैंकर से निकालते थे गैस।।
अपने साथ ही आसपास अन्य लोगों की जान के साथ भी करते थे खिलवाड़।।
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद लोनी से भगवानपुर अक्सर आया करता था गैस टैंकर।।
मौका देख टैंकर से चोरी कर लेते थे कई सिलेंडर।।
हरिद्वार के थाना झबरेड़ा और CIU टीम ने की संयुक्त कार्यवाही।।
मौके से 8 घरेलू सिलेंडर एक नोजल मय पाइप और आल्टो कार हुई बरामद।।
गैस चोरी के तीन आरोपी रोहित,किशन और अमित कुमार को किया अरेस्ट।।
More Stories
कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों और होस्टल संचालकों के साथ SSP ने की बैठक
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ यहाँ फूंका पाकिस्तान का पुतला
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मेरठ निवासी व्यक्ति की निर्मम हत्या,चमच से किए कई वार