April 24, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

हरिद्वार पुलिस ने टैंकर से गैस चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

हरिद्वार पुलिस की गैस माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।।

सभी मानकों को ताक पर रख चल रहा था गैस की कालाबाजारी का खेल।।

गैस टैंकर से चोरी करते थे घरेलू सिलेंडर में गैस की चोरी।।

चोरी कर ऊंचे दामों में बेच करते थे मोटी कमाई।।

टैंकर से गैस चोरी करते वख्त हमेशा बना रहता था हादसे का खतरा।।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सढौली के पास स्थित डीलक्स ढाबे पर गैस टैंकर से निकालते थे गैस।।

अपने साथ ही आसपास अन्य लोगों की जान के साथ भी करते थे खिलवाड़।।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद लोनी से भगवानपुर अक्सर आया करता था गैस टैंकर।।

मौका देख टैंकर से चोरी कर लेते थे कई सिलेंडर।।

हरिद्वार के थाना झबरेड़ा और CIU टीम ने की संयुक्त कार्यवाही।।

मौके से 8 घरेलू सिलेंडर एक नोजल मय पाइप और आल्टो कार हुई बरामद।।

गैस चोरी के तीन आरोपी रोहित,किशन और अमित कुमार को किया अरेस्ट।।