देहरादून
पुलिस के Quick एक्शन से पकड़े गए शातिर चोर,स्थानीय लोगों ने मित्र पुलिस की सराहना

दून पुलिस ने आर पी ऑटोस्टाइल्स कंपनी में हुई चोरी का खुलासा।।
कंपनी के आसपास लगे CCTV खंगालने के बाद मिला था सुराग।।
चोरों से की गई कड़ी पूछताछ में कबूल किया आरोप।।
कंपनी से चोरी हुए 10 पी यू रोल सहसपुर के रामपुरकला से बरामद।।
सहसपुर में सिकंदर नाम के व्यक्ति को बेचा था चोरी का सामान।।
सिकंदर के गौदाम से बरामद हुए चोरी के दस रोल।।
चोरी के आरोप में सेलाकुई पुलिस ने 6 चोरों को किया अरेस्ट।।
सहसपुर के ही रहने वाले निहाल,ईस्वर,जुनैद, शादाब, सलमान और सिकंदर अरेस्ट।।
थानाप्रभारी मोहन सिंह के नेतृत्व में बनी टीम को मिली सफलता।।
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल।।
जल्द खुलासा करते हुए सेलाकुई पुलिस ने बरामद किया पाँच लाख रुपए कीमत का माल।।




