April 24, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

भूमि का वारिसान चढ़ाने की एवज रिश्वत लेते पटवारी को विजिलेंस ने किया अरेस्ट

भृष्टाचार में लिप्त एक और अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही।।

विजिलेंस की टीम ने ऐटनबाग के पटवारी ओमप्रकाश को रिश्वत लेते किया अरेस्ट।।

भूमि का वारिसान चढ़ाने की एवज में मांगी जा रही थी दस हजार की रिश्वत।।

1991 में शिकायतकर्ता के पिता ने बंशीपुर में खरीदी थी भूमि।।

1996 में पिता की मौत के बाद नही चढ़वाया गया था वारिसान।।

पटवारी द्वारा बिना रिश्वत के वारिसान न चढ़ाने पर पीड़ित ने विजिलेंस से की थी शिकायत।।

सतर्कता सेक्टर देहरादून पुलिस अधीक्षक रेनू लोहानी द्वारा करवाई गई गोपीनय जांच।।

जांच के बाद आरोपी पटवारी को रंगे हाँथो दस हजार रिश्वत लेते किया अरेस्ट।।