
अगर आपके बच्चे भी खाते हैं ये बिस्कुट तो हो जाएं सावधान।।

पुलिस विभाग के सुधीर केसला के मुताबिक नामी कंपनी के बिस्कुट में निकला शीशे का टुकड़ा।।
छोटी बच्ची के परिजनों ने न किया होता गौर तो हो सकती थी बड़ी अनहोनी।।

जी हाँ ये मामला देहरादून में सामने आया है जहाँ पुलिस विभाग में तैनात कॉन्स्टेबल सुधीर केसला की बच्ची के द्वारा खाए जा रहे ब्रिटानिया कंपनी के क्रीम बिस्कुट में शीशे का टुकड़ा निकला है जब परिजनों ने इसकी शिकायत कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों से की तो कंपनी से तत्काल परिजनों से बातचीत कर अपनी सफाई देते हुए पक्ष रखा है इसके साथ ही कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा परिजनों को बिस्कुट में निकले शीशे के टुकड़े के बदले में 2 बड़े बिस्कुट के पैकेट देने की बात कही गई…
हालांकि परिजनों ने नामी कंपनी के द्वारा बरती गई इस बड़ी लापरवाही के खिलाफ कार्यवाही के लिए consumer कोर्ट जाने की बात कही है परिजनों का कहना है कि ये छोटा सा शीशे के टुकड़ा अगर बच्चे के पेट में चला गया होता,तो कोई बडी अनहोनी भी हो सकती थी, इसीलिए जिस नामी कंपनी के प्रोडक्ट हम अपने बच्चों को पूरे विश्वास के साथ खिलाते है,उनकी इतनी बड़ी लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नही है..वही जब हमारे(बात मुद्दे की) द्वारा ब्रिटानिया बिस्कुट कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी सुभम कौशिक के नंबर पर उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया इतना ही नही हमारे द्वारा उनके नंबर पर टेक्स्ट MSG भी भेजा गया, बावजूद उनका कोई जवाब नही आया….इतनी बड़ी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई रेस्पॉन्स न देना बड़ा सवाल खड़े कर रहा है




