
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पुलिस ने दिलाई शपथ।।
अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ युवाओं को भी किया प्रेरित।।
देश के लिए प्राण निछावर करने वाले शहीदों को किया नमन शहीदों की शहादत को दिलाया याद।।
समाज को गुलामी की भावनाओं से मुक्त कर आत्म निर्भर होने का लिया संकल्प।।
2027 तक देश को विकशित बनाने का भी लिया संकल्प।।
समाज और देश हितों में कार्य करने वालों का सहयोग कर आगे बढ़ाया जाएगा अभियान।।
राष्ट्र हितों के लिए युवाओं और समाज को जागरूक करने की मुहिम जारी।।




