उत्तराखंड STF और UDN पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा तस्कर,भारी मात्रा में हथियार बरामद

उत्तराखंड STF और UDN पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।।
अवैध हथियारों के बड़े तस्कर को STF की संयुक्त टीम ने दबोचा।।
यूपी,हरियाणा,पंजाब और उत्तराखंड में लंबे समय से करता था हथियारों की सप्लाई।।
हथियारों का डीलर इस्तियाक 2008 से कर रहा है अवैध हथियारों की सप्लाई।।
यूपी के एटा,मध्यप्रदेश के मुरेना,राजस्थान के अलवर से अवैध हथियार मंगा कर करता था सप्लाई।।
भारी मात्रा में अवैध हथियार की बड़ी खेप बरामद 6 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तमंचे,कारतूस और मैगजीन बरामद।।
ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा इलाके में STF और पुलभट्टा पुलिस ने इसत्याक को मुठभेड़ में दबोचा।।
पुलभट्टा इलाके में पुलिस और हथियार तस्कर के बीच हुई मुठभेड़।।
पुलिस की तरफ से भी किया गया जवाबी फायर घेरघोट कर दबोचा तस्कर।।
2 देसी पिस्टल,1 देशी रिवाल्वर,3 देशी तमंचे,4 मैगजीन,1 जिंदा कारतूस 2 खोखा और मोटरसाइकल बरामद।।
SSP STF आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




