
करोडों की धोखाधड़ी करने वाले दंपति अरेस्ट।।
नैनीताल पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को जिरकपुर पंजाब से किया अरेस्ट।।
कई लोगों से जमीन की रजिस्ट्री करवा करोड़ों रुपयों का गबन कर हो गए थे फरार।।
पीड़ितों का आरोप बिना दाखिल खारिज करवाए दंपति हो गए थे फरार।।
मुखानी थानें में आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी के दर्ज है पांच मुक़दमे ।।
फर्जीवाड़ा और देनदारी के चलते दंपति रातों रात हो गए थे फरार।।
अरेस्टिंग से बचने के लिए पंजाब में जाकर छिपे बैठे थे आरोपी पति पत्नी शेखर पाण्डे और तनुज पांडे।।




