January 30, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

जमीनी विवाद में भाई ने ही राजपाल को उतारा था मौत के घाट अरेस्ट

हरिद्वार पुलिस ने 36 घंटो में किया निर्मम हत्याकांड का खुलासा।।

जमीनी विवाद के चलते भाई बाल सिंह ने ही राजपाल को उतारा था मौत के घाट।।

आधा बीघा खेती की भूमि को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से चल रहा था विवाद।।

29 मई को खेत में काम करते वख्त राजपाल पर बाल सिंह ने पाठल से किया था हमला।।

राजपाल की हत्या के बाद से ही आरोपी भाई चल रहा था फरार।।

बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए आरोपी भाई को किया अरेस्ट।।

हरिद्वार पुलिस ने नजदीकी खेत से ही बरामद किया पाठल।।

SSP अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।

हत्यारोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार ईनाम देने की घोषणा।।